13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो कांवरिया गंभीर रूप से घायल

चायपानी मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को अपने चपेट में ले लिया

शिकारीपाड़ा. दुमका-रामपुरहाट पथ पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चायपानी के पास ट्रक की चपेट में एक बाइक आने से बाइक सवार दो कांवरिया यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इससे पूर्व ही साथी कांवरियों ने घायल दोनों कांवरियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के साथ एंबुलेंस द्वारा फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कटिहार जिले के गेरीबाड़ी के राजेश कुमार महतो व इसी जिले के बांसगड़ा के अन्नू ऋषि तारापीठ से बाइक से दुमका की ओर जा रहे थे. एक खाली ट्रक तेज गति से सरसडंगाल की ओर जा रहा था. चायपानी मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार दोनों कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया. ग्रामीणों की मांग पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह द्वारा उक्त मोड़ के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें