28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता अपनी आगे की यात्रा के लिए हुई रवाना, भारत के लोगों के लिए कही बड़ी बात

दुमका सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने भारत और भारत के लोगों को शानदार बताया है. साथ ही साथ उन्होंने सरकार के प्रति अभार प्रकट किया है.

दुमका : दुमका सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता मंगलवार को अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गयी. रवाना होने से पूर्व उन्होंने दुमका के एसपी को धन्यवाद दिया और उनके साथ सेल्फी ली. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर स्थानीय लोगों और सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना मेरे साथ पहली बार हुई है. ये कहीं भी किसी के साथ हो सकता है. इस स्पेनिश टूरिस्ट महिला ने इंडिया आने की वजह के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि इंडिया बेहद शानदार जगह है. यहां सब कुछ ठीक है. इसलिए मैंने भारत आने का निर्णय लिया.

क्या भारत के लोगों के बारे में मानसिकता बदल गयी है ?

पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि इस घटना के बाद क्या भारत के लोगों बारे में उनकी मानसिकता बदल गयी है तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं अब भी समझती हूं कि इंडिया के लोग बेहद शानदार हैं. मेरे साथ हुई घटना के बाद मैं दोष केवल इस तरह की हरकत और सोच रखने वाले अपराधियों को दे रही हूं. इसके साथ ही उन्होंने यहां की सरकार और लोगों को जिन्होंने इस घटना में उनका साथ दिया उनके प्रति अभार प्रकट किया है.

Also Read: झारखंड : दुमका गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया एक और आरोपी को गिरफ्तार

अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी

स्पेनिश टूरिस्ट के साथ हुए गैंगरेप में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. गठित की गयी एसआइटी ने अब तक कई स्थानों पर दबिश दे चुकी है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड हाईकोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी विदेशी महिला के साथ अपराधिक घटना देश की पर्यटन अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें