दुमका. लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ए की जिलापाल एमजेएफ सीमा बाजपेई के दुमका आगमन पर सदस्यों ने द सिटी गार्डन में जोरदार स्वागत किया. उन्होंने क्लब के सदस्यों के साथ बैठक की और कहा कि दुमका लायंस क्लब बहुत ही पुराना क्लब है. सुदरवर्ती क्षेत्र में होने के बावजूद भी क्लब द्वारा अब तक किए गए सभी समाज सेवा से जुड़े कार्य बेहद सराहनीय है. सदस्यों का सेवा भाव से जुड़े रहने की बात कही. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती बाजपेई ने दुमका क्लब को फाइव स्टार की रैंकिंग से नवाजा एवं सदस्यों को अवार्ड एवं लेपल पिन देकर सम्मानित किया. जोन चेयरपर्सन अखिलेश कुमार सिन्हा ने किये गये कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने इंटरनेशनल एवं डिस्ट्रिक्ट से जुड़े सेवा कार्य के लिए मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी. श्री सिन्हा ने क्लब से जुड़कर सेवा कार्यों में योगदान देने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. बैठक को डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन केटी बैथना, मालेगमवाला ने भी संबोधित किया. सदस्यों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष अमिता रक्षित ने किया. क्लब के सचिव चंदन कुमार साह ने रिपोर्ट पेश की. मंच संचालन मुकेश कुमार अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन लायन मनोज कुमार घोष ने किया. बैठक में रमण कुमार वर्मा, शमीम अंसारी, डॉ संजीव कुमार, राजेश कुमार चौरसिया, राकेश सिंघानिया, नीरज कोठारीवाल, सुनील कुमार साहा, अभिषेक सिन्हा, सतीश कुमार, सुनील जायसवाल, अशोक कुमार, अमूल्य पाल, शंभू शाह, सुमन कुमार साह, मधुकर दत्ता, शहनाज परवीन, डॉक्टर श्वेता स्वराज, सौरभ कुमार संतालिया के अलावे क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है