10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरका पहुंच कर एमओ ने कार्डधारियों को दिलाया दो माह का अनाज

राशन के लिए जरका गांव में कार्डधारियों ने जताया था विरोध

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड की हथनामा पंचायत के जरका गांव में राशन कार्डधारियों को दो माह का अनाज नहीं मिला था. इसे लेकर मंगलवार को जरका गांव में जनवितरण प्रणाली दुकान के आगे अनाज के लिए कार्डधारियों ने हंगामा किया. जरका गांव के प्रधान महेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्डधारियों ने अनाज के लिए जरका गांव में डीलर पर दबाव बनाया. जानकारी मिलने के बाद बीडीओ कुंदन भगत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गिरेंद्र यादव गांव पहुंचकर आक्रोशित कार्डधारियों की समस्याएं जानी. एसएचजी चरकियानाथ, बाघमारी, संचालक डीलर पुतुल देवी को आवश्यक निर्देश दिया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि केवल नवंबर का राशन संबंधित डीलर द्वारा वितरण नहीं किया गया था, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार को सभी राशनकार्ड धारियों को जल्द राशन वितरण करने का सख्त निर्देश दिया. कहा किसी तरह की शिकायत पर कार्रवाई होगी. एमओ ने अपने सामने ही लाभुकों के बीच अनाज वितरण कराया. ग्रामीण कारू राय, दिनेश्वर राय, शिवनाथ राय, गोदी राउत, गलीया देवी, सोनावती देवी, परबतिया देवी, बिंदी देवी, झलकी देवी, पुरनी देवी, सिद्दी देवी, गंधारी देवी, बोबी देवी, बोनिया देवी, प्रमिला देवी, बिछिया देवी, कैकई देवी, खुशबू देवी, राजेंद्र राउत, मनभरन मिर्धा समेत दर्जनों महिला-पुरुष राशनकार्डधारी मौजूद थे. फोटो- अनाज के लिए विरोध जताते राशन कार्डधारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें