काठीकुंड. विकलांग विधवा व वृद्धा जनकल्याण मोर्चा के बैनर तले केंद्रीय अध्यक्ष बलदेव राय की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों ने रैली निकाली व धरना कार्यक्रम किया. यह कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला से शुरू हुआ. रैली डाकबंगला से शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन के आवास तक पहुंची, जहां प्रतिनिधि जोन सोरेन को 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा गया. इसके बाद रैली पैदल ही प्रखंड कार्यालय पहुंची. बीडीओ सौरभ कुमार को भी वहीं मांग-पत्र सौंपा गया. इसमें दिव्यांग, विधवा और वृद्धा पेंशन को 5000 रुपये करने, विधायक फंड से 5% राशि इनके कल्याण पर खर्च करने, दिव्यांग छात्रों के लिए जिलास्तर पर आवासीय विद्यालय खोलने, दिव्यांग परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध कराने, आवास के लिए भूमि आवंटन, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों में 5% आरक्षण लागू करने, मुख्यमंत्री सृजन योजना में 10 लाख तक बिना गारंटी लोन देने, विधानसभा में मनोनीत सदस्य बनाने और पंचायत चुनाव में 5% आरक्षण जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं. केंद्रीय अध्यक्ष बलदेव राय ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

