प्रतिनिधि, गोपीकांदर मकर संक्रांति और सकरात पर प्रखंड क्षेत्र के जाड़ोपानी, रंगामिशन, गम्हरिया, कुड्डबा, दुबराजपुर, तालबेड़िया, बबईखोड़ा, जोड़ासिमल, पुरनाखोड़ा समेत दर्जनों गांवों से सफाहोड़ समुदाय के आदिवासी व पहाड़िया लोग बिहार के बांका जिले स्थित प्रसिद्ध मंदार हिल पर्वत में स्नान, पूजा और मेला भ्रमण के लिए सोमवार को रवाना हुए. छोटी-बड़ी गाड़ियों में सवार होकर करीब हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदार हिल के लिए निकले. जाड़ोपानी की पुरखा मां धोनू महारानी ने बताया कि केवल जाड़ोपानी गांव से ही दो बड़ी और छोटी गाड़ियों में सौ से अधिक लोग मंदार हिल पर्वत जा रहे हैं. बताया कि गोपीकांदर से करीब 127 किलोमीटर दूर स्थित मंदार हिल पर्वत में स्नान और पूजा करने की परंपरा सफाहोड़ समुदाय में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है. मकर संक्रांति पर समुदाय के लोग वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं. मेला भी देखते हैं. मौके पर रामू देहरी, छोटा मुगली महारानी, दिलीप देहरी, अजीत कुमार देहरी, इनू कुमारी, सविता महारानी, रासमुनी महारानी, बुधनी महारानी, ममता महारानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

