9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ के मिलनपहाड़ी में काठीकुंड के रहनेवाले युवक का शव बरामद

सुबह जंगल की तरफ गए ग्रामीणों ने जोरिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा और पुलिस को जानकारी दी.

रामगढ़. थाना क्षेत्र के मिलन पहाड़ी-डाहुजोर के जंगल में बहने वाली जोरिया के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. सुबह जंगल की तरफ गए ग्रामीणों ने जोरिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखकर मिलन पहाड़ी के ग्राम प्रधान जीतेंद्र कुमार मंडल को मिलन पहाड़ी -डहुजोर तथा छोटा सिमल पहाड़ी के बीच के जंगल में अज्ञात युवक का शव पड़े होने की जानकारी दी. इसके बाद ग्राम प्रधान ने रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार तथा एएसआई अशोक कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा अज्ञात शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार शव की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह व्यक्ति जोरिया के किनारे पत्ता आदि बिछाकर सो गया था और सोयी हुई अवस्था में ही उसकी मौत हो गयी. वैसे मृत्यु के कारण का वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. उधर, मिलनपहाड़ी के ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार मंडल के अनुसार बुधवार की सुबह बरामद अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे हो गयी. परिजन पुती राम सोरेन, अर्जुन मरांडी तथा सोम हेम्ब्रम ने तस्वीर से मृतक की पहचान की. मृतक की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के असनपहाड़ी पंचायत के कैरासोल निवासी स्व. पलटन मुर्मू के 25 वर्षीय पुत्र लखीराम मुर्मू के रूप में हुई है. मृतक के बहनोई पुती राम सोरेन के अनुसार लखीराम मुर्मू सोमवार को अपने परिजनों के साथ खोए हुए बैल को खोजने निकला था. उसके परिजन बैल की तलाश के बाद बैल को लेकर घर लौट गए. किंतु शराब के नशे में होने के कारण वह घर नहीं लौटा. उसके घर नहीं लौटने से परेशान उसके परिजन उसकी तलाश में लगे रहे. किंतु उसकी जानकारी नहीं मिली. मृतक विवाहित था तथा उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. क्या कहते हैं थाना प्रभारी : बुधवार की सुबह मिलन पहाड़ी के पास बरामद अज्ञात शव के पहचान की सूचना मिलन पहाड़ी के ग्राम प्रधान द्वारा दी गयी है. मृतक के परिजनों को थाना बुलाया गया है. उनके आने तथा आवेदन देने के बाद अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. – मनीष कुमार, थाना प्रभारी, रामगढ़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel