बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ मुख्य बाजार से बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकली एक महिला को टोटो चालक द्वारा गलत नीयत से रेलवे स्टेशन न ले जाकर जरमुंडी बाजार की ओर ले जाया जा रहा था. महिला ने इस दौरान विरोध किया एवं हो-हल्ला किये जाने के बाद आसपास के लोग जुटे एवं जरमुंडी थाना को मामले की सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर जरमुंडी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं आरोपी टोटो चालक को हिरासत में लिया. टोटो चालक की पहचान थाना क्षेत्र के केंदुवाटिकर निवासी निरंजन मंडल के रूप में हुई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान की एक महिला श्रद्धालु बीती रात्रि बासुकिनाथ पूजा करने आयी थी. वह सुबह कोलकाता जाने के लिए देवघर-हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन जा रही थी. बासुकिनाथ में टोटो चालक ने उसे रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिए 40 रुपये की डिमांड की. श्रद्धालु महिला तैयार हो गयी. टोटो चालक बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन जाने के क्रम में मोदी मोड़ के समीप रेलवे स्टेशन की ओर मुड़ने की बजाय जरमुंडी की ओर तेजी से टोटो ले जाने लगा. इस पर महिला ने उसे टोटो रोकने की कई बार बात कही. बावजूद टोटो चालक तेजी से वाहन जरमुंडी की ओर ले जाने लगा. मामले की गंभीरता को जान महिला टोटो से कूद गयी. महिला ने हो-हल्ला करके आसपास के लोगों को एकत्रित किया. आसपास के लोगों ने टोटो चालक को पकड़कर जरमुंडी थाना के सुपुर्द किया. जरमुंडी थाना के सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी निरंजन मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

