जामा. जामा प्रखंड की मोहलबना पंचायत स्थित सेजाकोड़ा मैदान में एसपीएल लीग कमेटी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को सिटी लायन सेजाकोड़ा और प्रधान इलेवन कैराबनी के बीच खेला गया. टूर्नामेंट में 15-15 ओवर का मैच हुआ. प्रधान इलेवन कैराबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 14.3 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जवाबी पारी खेलते हुए सिटी लायन सेजाकोड़ा ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस प्रकार सेजाकोड़ा ने सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम के बिट्टु ने शानदार पारी खेलते हुए 48 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता. विजेता टीम को मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेश मुर्मू ने 15,000 रुपये नगद और कप से सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम को ग्रीन माउंट एकेडमी सेजाकोड़ा के करुण कुमार राय द्वारा 10,000 रुपये नगद और कप देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कालेश्वर लायक, राजू दर्वे, रामजश मांझी, मोहन राउत, कार्तिक कुमार शील, कमेटी सदस्य अरुण कुमार, अशिम कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

