19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईसाई समुदाय ने मनाया ख्रीस्त राजा पर्व, निकली शोभा यात्रा

दुधानी स्थित संत पॉल चर्च से शोभायात्रा भी निकाली गयी. शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में ईसाई धर्म पुरोहित, महिला, पुरुष, बच्चे एवं अन्य लोग शामिल थे.

हजारों लोग हुए शामिल, स्कूली बच्चों ने जगह-जगह किया स्वागत प्रतिनिधि, दुमका नगर ईसाई समाज के लोगों द्वारा ख्रीस्त राजा पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रविवार की सुबह दुमका के दुधानी स्थित संत पॉल चर्च से शोभायात्रा भी निकाली गयी. शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में ईसाई धर्म पुरोहित, महिला, पुरुष, बच्चे एवं अन्य लोग शामिल थे. शोभा यात्रा दुमका शहर के विशप हाउस से शुरू होकर संत तेरेसा उच्च विद्यालय, होली चाइल्ड विद्यालय होते हुए पुन: संत पॉल चर्च पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन हुआ. संत तेरेसा उच्च विद्यालय की छात्राओं व होली चाइल्ड विद्यालय के बच्चों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया. इस यात्रा में विशप जूलियस मरांडी एवं फादर पियुस मरांडी शामिल थे. शोभा यात्रा निकलने से पहले चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. ख्रीस्त राजा पर्व मनाने के पीछे ईसाइयों का मानना है कि ख्रीस्त केवल विश्व के ही नही, बल्कि स्वर्ग के भी राजा है. ईसाई धर्मावलंबी ईसा मसीह को अपने धर्म के गुरु और मुक्तिदाता ईश्वर के रूप में मानते हैं. इस दौरान ईसा-मसीह को अपने जीवन में हृदय का राजा बनाने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर फादर ने लोगों के खुशहाल जीवन और समृद्ध देश की कामना की. उन्होंने कहा कि तमाम लोग प्रभु की संगति करे, उनके प्रति समर्पित रहे. सभी ईसाई ख्रीस्त की ही प्रजा है. हमेशा उनके ही रहेंगे. ईसाई समाज के महापर्व क्रिसमस के ठीक एक माह पहले ख्रीस्त राजा पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन से ही प्रभु ईसा मसीह का आगमन काल प्रारंभ होता है. जिसके बाद से ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस की तैयारियों में जुट जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel