19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठवें वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने बांधा समा

दुमका के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को मीतराज क्रिएटिव डांस एक्टिंग स्कूल का 8वां वार्षिक महोत्सव डांस दीवाने नृत्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को मीतराज क्रिएटिव डांस एक्टिंग स्कूल का 8वां वार्षिक महोत्सव डांस दीवाने नृत्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मीतराज क्रिएटिव के 130 बच्चों ने कत्थक, भरतनाट्यम, बॉलीवुड और कंटेंपरेरी डांस के शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया. मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज, झारखंड विद्युत वितरण निगम के कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन, लाइव सुरक्षा हॉस्पिटल के डॉ मनीष भारती, लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह, भारती हॉस्पिटल की निदेशक व नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अमिता रक्षित, शिक्षक अमित झा और दीपाली मिश्रा मौजूद थे. इस अवसर पर देश रत्न से सम्मानित अमित झा को भी सम्मानित किया गया. बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिए सर्टिफिकेट और एक साल पूरा करने वाले छात्रों को एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान बाइक्स इंडिया होंडा द्वारा हॉरनेट 125 सीसी बाइक का लांचिंग भी की गयी. डायरेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि यह दुमका का पहला डांस स्कूल है, जो 2017 से लगातार वार्षिक महोत्सव का आयोजन कर रहा है. लोगों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel