हंसडीहा. हंसडीहा निवासी एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय रविशंकर के निधन पर स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शोकाकुल परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे. सांसद ने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि रविशंकर का निधन शुक्रवार 2 जनवरी को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था. वे ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे और लंबे समय से इलाजरत थे. रविशंकर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे. शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों में उनके योगदान को क्षेत्रवासी सदैव स्मरण करेंगे. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने परिजनों एवं रिश्तेदारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि रविशंकर से उनका व्यक्तिगत और आत्मीय संबंध रहा है. उनके असामयिक निधन से उन्हें गहरा दुःख पहुंचा है. उन्होंने परिजनों से कहा कि पुत्र एवं पुत्री को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे निःसंकोच अवगत कराएं, ताकि यथासंभव सहायता की जा सके. इस अवसर पर परिजनों में पुत्र राहुल, पुत्री अंकिता, भाई उमाशंकर सहित परिवार के अन्य सदस्य सिद्धार्थ, आंबेडकर आदि उपस्थित थे. इसके पश्चात सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली. कार्यकर्ताओं ने हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण केंद्र खोले जाने की मांग रखी. साथ ही एनएच-133 फोरलेन सड़क के निर्माण में बाईपास की बजाय हंसडीहा बाजार से होकर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की गयी. इस पर सांसद डॉ दुबे ने सहमति जताते हुए कहा कि हंसडीहा एवं कोठिया में बाईपास सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा. साथ ही शीघ्र ही हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र खोले जाने की दिशा में पहल की जाएगी. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज मंडल, पंकज झा, रमेश सिंह, हंसडीहा पंचायत अध्यक्ष राजेश कापरी, विजय कापरी, अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

