22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभु का भजन करने से विकार होते हैं दूर : श्यामसुंदर

श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रवचन में वृंदावन से आये कथा व्यास श्यामसुंदर जी महाराज ने परीक्षित जन्म सहित कपिलोपाख्यान एवं ध्रुव चरित्र की कथा सुनायी.

दुमका नगर. दुमका के प्रसिद्ध शिवगोपाल मंदिर रसिकपुर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रवचन में वृंदावन से आये कथा व्यास श्यामसुंदर जी महाराज ने परीक्षित जन्म सहित कपिलोपाख्यान एवं ध्रुव चरित्र की कथा सुनायी. कथा व्यास ने कहा कि एक बार परीक्षित महाराज वन में चले गए और उनको प्यास लगी तो उन्होंने समीक ऋषि से पानी मांगा. ऋषि समाधि में थे. इसलिए पानी नही पिला सकें, तो परीक्षित ने सोचा कि साधु ने उनका अपमान किया है. इससे क्रोध में आकर उन्होंने मरा हुआ सांप उठाया. समीक ऋषि के गले में डाल दिया. यह सूचना पास में खेल रहे बच्चों ने समीक ऋषि के पुत्र को दे दिया तो उन्होंने राजा को श्राप दिया कि आज से सातवें दिन तक्षक नामक सर्प से राजा की मौत होगी. समीक ऋषि को जब यह पला चला तो उन्होंने दिव्य दृष्टि से देखा कि यह तो महान धर्मात्मा राजा परीक्षित है. यह अपराध इन्होंने कलियुग के वशीभूत होकर किया है. कथा वाचक ने ज्ञान भक्ति वैराग्य की कथा श्रवण करते हुए मोक्ष प्राप्ति की कथा श्रवण करायी. नारद संवाद, परीक्षित जन्म, वस्ता के दस लक्षण, रसिका भूवि भाविका, कुंती चरित्र समेत विदुर मैत्री प्रसंग की कथा श्रवण करायी. कथा व्यास श्यामसुंदर जी महाराज ने बताया कि हमेशा मधुर मीठा बोलो, वाणी के सुर सुधार लो, जिस तरह कौआ दिन भर शोर करता है. पर कोई नहीं सुनता लेकिन जब कोयल बोलती है तो सब ध्यान से सुनते हैं. इसलिए कोयल बनो कौआ नहीं. जीव का कल्याण भागवत भजन से होगा, क्योंकि जीव का जन्म प्रभु की भक्ति के लिए हुआ है, प्रभु का भजन जो जीव नहीं करता है. पशु के समान होता है. अगर कल्याण चाहते हैं तो जन्म मरण के चक्कर से बचना चाहते हैं तो भगवान का भजन करो इससे सभी प्रकार के विकारों से मुक्ति मिल जाती है. कथा सुनने में काफी संख्या में महिला और पुरुष श्रोता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel