रक्षा बंधन पर “रक्षा कैंपेन” के तहत सड़क सुरक्षा के लिए अनूठी पहल प्रतिनिधि, दुमका नगर इंटरनेशनल स्कूल ऑफ दुमका द्वारा रक्षा बंधन पर शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम “रक्षा कैंपेन” का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विवेकानंद चौक पर नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, निदेशक चंदन कुमार, उपनिदेशक कुमार कुंदन, समन्वयक रोहित रंजन सिंह, शैक्षणिक प्रभारी बुद्धदेव दे की उपस्थिति में आयोजित की गयी. इस पहल के तहत विद्यालय की छात्राएं बाइक सवारों को राखी बांधकर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रतीक स्वरूप हेलमेट भेंट किया. हेलमेट विद्यालय से प्रदान किए गया. बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले को सुरक्षा के प्रति जागरुक करना और रक्षा बंधन के पर्व को एक सामाजिक संदेश के साथ मनाने का संदेश देना. विद्यालय द्वारा स्थानीय प्रशासन से सहयोग से कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

