संवाददाता, दुमका. दुमका के इस्कॉन सेंटर राज पैलेस गिधनी पहाड़ी रोड शिव पहाड़ में भक्ति वृक्ष कक्षा का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का आरंभ मधुर भजनों के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इसके पश्चात सत्यवाक प्रभु ने इस विशेष कक्षा का महत्व विस्तार से बताया. सत्यवाक प्रभु ने समझाया कि भक्ति वृक्ष कक्षा का मुख्य उद्देश्य लोगों को कृष्ण भावनामृत के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपने जीवन को आनंदमय और उद्देश्यपूर्ण बना सकें. उन्होंने सुंदर उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार जब एक वृक्ष लगाया जाता है तो उसकी जड़ों को जल से सींचा जाता है, उसी प्रकार इस कक्षा में हम भगवान श्रीकृष्ण रूपी जड़ को सींचते हैं और भक्तगण उस जल के समान हैं. जब वृक्ष पुष्पित-पल्लवित होता है तो अंततः उसमें फल आते हैं और उस फल का रस ही शुद्ध कृष्ण भावनामृत है, जो शाश्वत और परम आनंददायक है. इसके पश्चात प्रभुजी ने श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशों पर प्रकाश डाला और सरल भाषा में जीवन में इनके महत्व को समझाया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. भक्ति वृक्ष कक्षाएं अब प्रत्येक रविवार दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक इस्कॉन सेंटर राज पैलेस गिधनी पहाड़ी रोड में आयोजित की जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है