हजारों भक्तों ने दरबार में लगायी हाजिरी, भजन संध्या का लिया आनंद प्रतिनिधि, दुमका नगर टाटा शोरूम स्थित दादी श्याम मंदिर में धूमधाम के साथ श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर श्री श्याम सेना के द्वारा शनिवार को शहर में बड़े ही मनमोहक तरीके से बाल निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. निशान शोभा यात्रा बड़ी ठाकुरबाड़ी से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए दादी श्याम मंदिर पहुंची. इस बीच सड़कों पर कुछ करतब भी दिखाये गये, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. सड़कों पर फूलों की बारिश भी की जा रही थी. इस बाल निशान यात्रा में शहर के काफी संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए. श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जता है. श्रद्धालुओं ने बाबा को इत्र से स्नान कराकर गुलाब, चंपा, चमेली सहित अनेक प्रकार के फूलों से बने हारों से बाबा श्याम को सजाया. मावे के केक भक्तों द्वारा बाबा श्याम को चढ़ाया गया. बाबा श्याम के जन्मदिवस को लेकर भक्तों में उमंग का माहौल दिखा. कलाकारों के द्वारा संध्या समय से भजन संध्या का आयोज किया गया. यह भजन संध्या देर रात तक चलता रहा. श्याम प्रेमियों के बीच श्री श्याम सेना के द्वारा एक भाग्यशाली कूपन का भी वितरण किया गया. श्याम जन्मोत्सव में हजारों की संख्या में श्याम भक्त श्याम बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे. बाल निशान यात्रा में भक्तों द्वारा जय श्री श्याम के जयकारे लगाए जा रहे थे. जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल में डूब गया. साथ ही इस यात्रा में बाबा श्याम के भजन में लाेग झूमते-नाचते नजर आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

