33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दुमका : बाबा मंदिर के गर्भगृह में आज से एक पखवारे के लिए लगेगा बाबा का विशेष पलंग

मंदिर से निकलनेवाली शिव बरात में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बाबा फौजदारीनाथ मंदिर गर्भगृह में महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार से बाबा का विशेष पलंग लगाया जाएगा. यह पलंग महाशिवरात्रि से लेकर आगामी फाल्गुन पूर्णिमा तक लगा रहेगा. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दूसरे दिन से बाबा एवं मैया पार्वती अपने प्रतीकात्मक स्वरूप में एक पखवारा तक कोहबर में ही रहेंगे. यहां 15 दिनों तक दोनों के साथ रहने के बाद फाल्गुन पूर्णिमा के मौके पर मंदिर के पुजारी द्वारा परंपरा के अनुरूप प्रतीकात्मक त्रिशूल को कोहबर से निकालकर पुनः गर्भगृह के अंदर ले जाया जाता है. वहीं बाबा मंदिर के गर्भगृह में अधिवास पूजन से बिछाया गया पलंग भी हटा दिया जाता है. बाबा एवं पार्वती मंदिर के गुंबद पर शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों द्वारा चढ़ाए गए गठबंधन व ध्वजा को उतारकर नए ध्वजा एवं गठबंधन को चढ़ाया जाता है.


शिव बरात में सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

महाशिवरात्रि पर बासुकिनाथ में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार एवं पुलिस निरीक्षक हरिप्रसाद साह ने बताया कि दर्जनों सुरक्षा बलों के जिम्मे महाशिवरात्रि मेले की व्यवस्था रहेगी. डीएसपी, पुलिस निरीक्षक सहित सुरक्षा बलों को महाशिवरात्रि पर मंदिर क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है. मंदिर से निकलनेवाली शिव बरात में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंदिर मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. सभी छोटी वाहनों को नंदी चौक पर ही रोक दिया जायेगा. दानीनाथ मंदिर जरमुंडी महाशिवरात्रि आयोजन समिति व्यवस्थित ढंग से बरात निकालने का निर्देश दिया गया है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मुस्तैद रहेगा, लोगों को विधि व्यवस्था में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें