दुमका. गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल बैसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर बीर बजल कला प्रशिक्षण केंद्र बांसकनाली में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में फातिमा स्कूल मंजराबाड़ी, लिटिल एंजेल स्कूल श्रीअमड़ा, ब्राइट हार्ट स्कूल बड़ा ढाका, होली फेथ स्कूल हेट कोरोया, फूलो झानो कोचिंग सेंटर सुरजुडीह, रोहरापाड़ा कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.इसमें लिटिल एंजेल स्कूल श्रीअमड़ा के छात्र जेसन हेंब्रम ने उम्दा प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया. द्वितीय स्थान में ब्राइट हार्ट स्कूल बड़ा ढाका के छात्र अंकित हांसदा एवं फातिमा हाई स्कूल मंजराबाड़ी की छात्रा निशा बास्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि डाॅ धुनी सोरेन, विशिष्ट अतिथि में जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, मॉडल कॉलेज दुमका के प्राचार्य डा मेरी मारग्रेट टुडू, दानीयल सोरेन, प्रवीण सोरेन, शिखा हेंब्रम, बिरेंद्रनाथ हेंब्रम, दिलीप टुडू, उच्च विद्यालय खरौनी के प्रधानाचार्य दानियल टुडू, ब्राइट हार्ट स्कूल बड़ा ढाका के निदेशक रोजबेल दीप मुर्मू, फिलीप मुर्मू, जी हांसदा, सुहागिनी मुर्मू उपस्थित थे. कार्यक्रम में “रातु लाल मोहन हूल सोमबाद ” पुरस्कार से साहित्य एकेडमी से सम्मानित संताली लेखक श्याम सुंदर बेसरा को प्रशस्ति-पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर एवं 15000 रुपये नगद और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन बैसी के सचिव मानुवेल सोरेन एवं बैसी के संरक्षक सुलेमान मराण्डी द्वारा किया गया. कार्यक्रम का समापन संरक्षक पीके हेंब्रम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है