आजसू पार्टी की प्रमंडलस्तरीय कार्यशाला संपन्न पाकुड़ में आलोक व जामताड़ा में श्यामल बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष पेसा नियमावली के नाम पर आदिवासियों को धोखा दिया गया : निर्मल संवाददाता, दुमका आजसू पार्टी की संताल परगना स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दुमका के बास्कीचक में किया गया, जिसे मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव व विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने संबोधित किया. इसमें विशिष्ट अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर एवं केंद्रीय महासचिव जोनाथन टुडू उपस्थित थे. पार्टी के संगठन को धारदार करने की रणनीति तैयार की गयी. ग्राम कमेटियों के पुनर्गठन का निर्देश दिया गया. जिलावार संगठन की स्थिति की समीक्षा की गयी. निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा संताल परगना को लूट-खसोट का अड्डा बनाने के खिलाफ संघर्ष किया जाये. मौके पर विधायक निर्मल महतो ने उपस्थित पदाधिकारियों का आह्वान किया कि संप में आजसू पार्टी के संगठन को ग्राम स्तर पर मजबूत करने में जुट जायें. उन्होंने कहा कि कार्यशाला के माध्यम पार्टी पदाधिकारियों को बेहतर कार्यशैली के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. श्री महतो ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. उन्होंने कहा कि पेसा नियमावली के नाम पर आदिवासियों को धोखा दिया गया है. जनभावना के साथ खेला जा रहा है. केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि आजसू के संघर्ष की बदौलत झारखंड राज्य का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि संताल परगना में आजसू को जमीनी स्तर पर सक्रिय किया जायेगा. केंद्रीय महासचिव जोनाथन टुडू ने कहा कि वर्तमान सरकार ने संताल परगना को चारागाह बनाकर रख दिया है. यहां कोयला और बालू की लूट चल रही है. इसके खिलाफ आजसू आवाज बुलंद करेगी. इस अवसर पर आलोक जॉय पाल को पाकुड़ का कार्यकारी जिलाध्यक्ष और श्यामल वाद्यकर को जामताड़ा का कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गयी. मौके पर कई दलों के कार्यकर्ताओं ने आजसू की सदस्यता भी ग्रहण की. कार्यशाला को केंद्रीय सचिव राजा साहनी, केदार महतो, दुमका जिलाध्यक्ष सुजीत मुर्मू, साहिबगंज जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडे, देवघर जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य, गोड्डा जिलाध्यक्ष सुरेश महतो समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर सभी जिला अध्यक्ष, जिला कार्यकारी अध्यक्ष, दुमका जिला प्रभारी विक्रम सिंह, बिजेंद्र सिंह, गणेश शर्मा, संजय कुमार, राजू गुप्ता, जिला संगठन सचिव जय देव मंडल, महिला मोर्चा संघ, केंद्रीय समिति सदस्य, विधानसभा प्रभारी समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष सचिन कुशवाहा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय सचिव संजीव महतो ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

