बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार की सुबह ठेकचाघोंघा एवं रेड़ा गांव के बीच बना पुल पर सिमर का एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया, जिससे पुल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के समीप से एक महिला गुजर रही थी, पेड़ की डाली के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला सलीमा देवी पति अरविंद लायक रामगढ़ की निवासी बतायी गयी. वह मवेशी को लेकर जा रही थी, इसी बीच पेड़ पुल के ऊपर गिरा और पेड़ की एक डाली टूट कर महिला को जा लगी. ग्रामीण प्रकाश यादव, राजेश यादव आदि लोगों ने बताया कि महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाहर रेफर कर दिया गया. पेड़ गिरने से धमना, बलाथर, ठेकचाघोंघा, घोरमारा, अगौया आदि गांवों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल वर्ष 2019 में करोड़ों रुपये की लागत से पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की अनुशंसा पर एनआरइपी विभाग द्वारा बनाया गया था. ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से पुल मरम्मत कराने की मांग की है. कहा कि यह पुल बनने से एक दर्जन गांवों के लोगों को आने-जाने में सुगमता होती है. पेड़ गिरने के बाद रोड पर आवागमन बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से पुल मरम्मत करवाने की मांग की है. पूर्व मंत्री ने डीडीसी दुमका से इस संबंध में बातचीत कर आवश्यक पहल कराने की बात कही है. वहीं ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर पेड़ को काटकर रोड पर से हटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि रास्ते को चालू किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

