दुर्भाग्य. तीन दिन पहले हुई थी शादी, पति संग शादी के जोड़े में मायके जा रही थी मुलेखा
Advertisement
मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा, उजड़ गया सुहाग
दुर्भाग्य. तीन दिन पहले हुई थी शादी, पति संग शादी के जोड़े में मायके जा रही थी मुलेखा युवक देवघर के मोहनपुर थाना अंतर्गत घोरमारा का था रहने वाला वहीं युवती बांका के बौंसी थाना के श्याम बाजार साढ़ामोड़ की है रहने वाली सरैयाहाट : तीन दिन पहले जिस चुनरी को ओढ़ श्याम बाजार बौंसी […]
युवक देवघर के मोहनपुर थाना अंतर्गत घोरमारा का था रहने वाला
वहीं युवती बांका के बौंसी थाना के श्याम बाजार साढ़ामोड़ की है रहने वाली
सरैयाहाट : तीन दिन पहले जिस चुनरी को ओढ़ श्याम बाजार बौंसी की मुलेखा की शादी तुलसी कुमार के साथ शादी हुई थी, वह उसी चुनरी ओढ़े विधवा बन गयी. पहली बार ससुराल से पति के संग बाइक पर बैठकर वह मायके जा रही थी. क्रम में सरैयाहाट मुख्य मार्ग स्थित एनएच-133 पर जमुनिंया गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे 21 वर्षीय तुलसी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पत्नी मुलेखा को भी गंभीर चोटें आयी.
मिली जानकारी के अनुसार देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत घोरमारा निवासी 21 वर्षीय तुलसी कुमार की शादी 7 मई को बिहार के बौंसी थाना अंतर्गत श्याम बाजार साढ़ामोड़ के मुलेखा कुमारी के साथ हुई थी. अपनी पत्नी मुलेखा के साथ वह खुशी-खुशी ससुराल के लिये निकला था. इस दौरान जमुनियां गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसके बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों सड़क पर गिर गये. तुलसी को सर पर गंभीर चोट आयी और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
उसकी पत्नी को भी गंभीर चोट आयी है. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की खबर सुनते ही उक्त युवक के परिजन थाना पहुंचे़ जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
पति चला रहा था बाइक, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर पति ने दम तोड़ा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement