दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस का 2005 में मास्टर प्लान बनाने वाली चंडीगढ़ की कंपनी आर्किटेक्टर एटेलियर के साथ चल रहे मुकदमे में 9 एवं 10 मई को नई दिल्ली में हाइकोर्ट द्वारा गठित आर्बिट्रेशन में सुनवाई होगी. इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के अधिवक्ता ने आर्किटेक्ट एटेलियर से संबंधित तमाम दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी को बुलाया है.
मामले में प्रभारी कुलपति प्रो डॉ सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में दिग्घी में बैठक हुई तथा मामले को लेकर विचार विमर्श किया गया और सीसीडीसी डॉ एसएन मिश्रा तथा वित्त पदाधिकारी काशीनाथ झा को भेजने का निर्णय लिया गया. विवि के इस्टेट आफिसर इग्निशियस मरांडी ने बताया कि पदाधिकारीद्वय सात मई को ही यहां से प्रस्थान करेंगे और 8 को अधिवक्ता से मुलाकात करेंगे.