दुमका : दुमका चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज जिला इकाई द्वारा बुधवार को श्री अग्रसेन भवन में जीएसटी बिल पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मो शरीफ ने की. कार्यशाला में मुख्य रूप से रांची मुख्यालय से आये मास्टर ट्रेनर गालिव अंसारी, जयप्रकाश राम एवं आईटी विशेषज्ञ रितेश पांडेय मौजूद थे. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर गालिव अंसारी ने सभी व्यवसायियों जीएसटी अर्थात वस्तु व सेवा कर पर प्रशिक्षण दिया.
उन्होंने पंजीकरण, कर, राज्य एवं बाहर से निर्यात एवं उत्पादन पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर सुरेश महतो, वाणिज्यकर अंचल प्रभारी नाथुराम सिंह, सचिव मनोज घोष, उपाध्यक्ष मो मुस्ताक अली, संजय भालोटिया, प्रवीण मेहारिया, पवन भालोटिया, देवाशीष गुप्ता, महेश प्रसाद साह, आनंद मावंडिया, अजय मोहनका, दिलीप पटवारी, कन्हाई मुकीम, गणेश कुमार आदि उपस्थित थे.