20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क छाप मजनुओं को करायी उठक-बैठक

एंटी रोमियो स्क्वायड की कार्रवाई. पार्क में मिले जोड़ियों को चेतावनी देकर छोड़ा उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी बनायी गयी एंटी रोमियो स्क्वायड टीम सक्रिय हो गयी है. दुमका में विभिन्न सड़कों पर टीम ने जोड़ों को देखकर गहन पूछताछ की. दुमका : उपराजधानी दुमका में गठित एंटी रोमियो स्क्वायड ने प्रभारी […]

एंटी रोमियो स्क्वायड की कार्रवाई. पार्क में मिले जोड़ियों को चेतावनी देकर छोड़ा

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी बनायी गयी एंटी रोमियो स्क्वायड टीम सक्रिय हो गयी है. दुमका में विभिन्न सड़कों पर टीम ने जोड़ों को देखकर गहन पूछताछ की.
दुमका : उपराजधानी दुमका में गठित एंटी रोमियो स्क्वायड ने प्रभारी पूनम टोप्पो के नेतृत्व में सोमवार को आधे दर्जन स्थानों पर कार्रवाई की. इस दौरान जहां शैक्षणिक संस्थानों के बाहर खड़े सड़क छाप मजनुओं को पकड़कर उन्हें उठक-बैठक करायी गयी तथा चेतावनी देकर छोड़ा गया, वहीं पार्क में पकड़े गये जोड़ियों को कड़ी फटकार लगायी गयी तथा अगली बार पकड़े जाने पर अभिभावकों को बुलाकर उनके हवाले करने की हिदायत के साथ छोड़ा गया.
मिली जानकारी के मुताबिक एंटी रोमियो स्क्वायड सबसे पहले एसपी महिला कॉलेज गयी, जहां महिला कॉलेज के बाहर मटरगश्ती करते कई लड़के देखे गये. उन सबको पकड़कर वहां रहने के औचित्य उनसे पूछे गये. तरह-तरह के बहाने गढ़ने वाले उन लड़कों को वहीं चौराहे पर उठक-बैठक करवाया गया. स्क्वायड वहां से सृष्टि पार्क कुरुवा पहुंची, तो कुछ जोड़े तो पुलिस को देख चाहरदिवारी फांद कर भाग निकले. कुछ पकड़े भी गये. जिन्हें अभिभावकों को बुलाकर उनके हवाले करने की बात कही गयी. हालांकि चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया. एसपी कॉलेज होते हुए स्कवायड इसके बाद रेलवे स्टेशन के समीप एक गर्ल्स हास्टल के पास पहुंची, जहां पास की झाड़ियों में एक जोड़ी दिखा, उस लड़के को भी उठक-बैठक कराया गया. लड़की को थाना लाये जाने के बाद वहां से छोड़ा गया. इधर एएन कॉलेज के रास्ते में ओवरब्रिज के पास गुजर रही कुछ लड़कियों को इशारा करते लड़के पकड़े गये. उन्हें भी पकड़कर उठक-बैठक कराने के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया.स्क्वायड में एसआई रामचरित्र पाल के अलावा कई पुलिस व महिला पुलिस शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें