आरोपित दामाद कुशमाहा चिकनियां गांव का रहनेवाला
Advertisement
दामाद ने घरेलू विवाद में कर दी सास की हत्या
आरोपित दामाद कुशमाहा चिकनियां गांव का रहनेवाला हत्या कर प्रमोद राकेश फरार, तफ्तीश जारी बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत जोगियामोड़ -विराजपुर गांव में बुधवार को करीब दो बजे भूमि विवाद में दामाद प्रमोद राकेश ने अपनी सास मंजु देवी (45 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि निर्ममतापूर्वक उसने चाकू से गला रेत […]
हत्या कर प्रमोद राकेश फरार, तफ्तीश जारी
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत जोगियामोड़ -विराजपुर गांव में बुधवार को करीब दो बजे भूमि विवाद में दामाद प्रमोद राकेश ने अपनी सास मंजु देवी (45 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि निर्ममतापूर्वक उसने चाकू से गला रेत कर सास की हत्या कर दी है. महिला की मौत उसके घर पर ही हो गयी. आरोपित दामाद कुशमाहा चिकनियां गांव का रहनेवाला है. मृतका की एकलौती बेटी से उसकी शादी हुई थी. किसी जमीन के बिक्री का विवाद सास एवं दामाद के बीच चल रहा था.
वह घर जमाई के रूप में रहता था. सूचना मिलने के बाद एसआइ कन्हैयालाल दास पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मृतका के पति तुलसी महतो ने पुलिस को घटना की जानकारी विस्तार से दी. पुलिस ने महिला के शव को जब्त कर थाना ले आया. थाना परिसर में परिजनों की भीड़ जुटी. हत्या कर प्रमोद राकेश भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement