दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन को खिजुरिया स्थित आवास पर ज्ञापन सौंपा. मिलने वाले छात्रों में केकेएम कॉलेज पाकुड़ के बीएड के छात्र शामिल थे. छात्रों ने छात्रवृत्ति राशि में कटौती पर सरकार के रवैये पर रोष जताया तथा इस मुद्दे पर आवाज उठाने तथा छात्रों को न्याय दिलाने की गुहार लगायी. छात्रों ने छात्रवृत्ति राशि में कटौती मामले को विधानसभा सत्र में उठाने का आग्रह किया.
छात्रों ने बताया कि 44 हजार रुपये प्रतिवर्ष शुल्क भुगतान करना होता है. वहीं छात्रवृत्ति की राशि 15 हजार रुपये भुगतान किया जा रहा है. गरीब एवं किसान परिवार से छात्रों का नामांकन कर्ज लेकर किसी प्रकार करवाने में सक्षम होते हैं. मामले में छात्रों ने डीएसडब्ल्यू डॉ अखिलानंद पाठक के माध्यम से राज्यपाल को आवेदन सौंपा है. छात्रों में मुन्ना मंडल, राहुल प्रसाद, उत्तम कुमार रजक, आदित्य कुमार, अमन रवि दास, अमन कुमार साह, विनोद कुमार आदि शामिल थे.