दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा इस चुनाव में प्रधानमंत्री को भी उतार दे, न कि सिर्फ चुनाव के दौरान उनसे उद्घाटन-शिलान्यास करवाये. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा में भाजपा नहीं सरकार चुनाव लड़ रही है और हमारी टक्कर भी सरकार से है. अपने दुमका स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. आचार संहिता के बावजूद भी बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा की जा रही है.
जनता को लुभाने का काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है, जिसमें उपचुनाव है और छह अप्रैल को प्रधानमंत्री को वहां बुलाया गया है. हेमंत ने कहा कि साहिबगंज पुल के शिलान्यास के अलावा मोबाइल और गैस चूल्हा तथा पहाड़ियाओं को नियुक्ति पत्र भी बंटवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन होगा. चुनाव आयोग को इसमें संज्ञान लेना चाहिए.