13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत का भाजपा पर कटाक्ष, लिट्टीपाड़ा चुनाव में प्रधानमंत्री को भी उतार दें…

undefined दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रधानमंत्री को भी उतार दे, न किसिर्फ चुनाव के दौरान उनसे उद्घाटन-शिलान्यास करवाये. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा में भाजपा नहीं सरकार चुनाव लड़ रही है और हमारी टक्कर भी सरकार से है. हेमंत […]

undefined



दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रधानमंत्री को भी उतार दे, न किसिर्फ चुनाव के दौरान उनसे उद्घाटन-शिलान्यास करवाये. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा में भाजपा नहीं सरकार चुनाव लड़ रही है और हमारी टक्कर भी सरकार से है.


हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. आचार संहिता के बावजूद भी बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा की जा रही है. जनता को लुभाने का काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है,जिसमें उपचुनाव है औरछह अप्रैल को प्रधानमंत्री को वहां बुलाया गया है.

हेमंत सोरेने कहा कि साहिबगंज पुलके शिलान्यास के अलावा मोबाइल और गैस चूल्हा बंटवाने की योजना है, पहाड़िया को नियुक्ति पत्र भी बंटवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन होगा. चुनाव आयोग को इसमें संज्ञान लेना चाहिए.


हेमंतसोरेननेकहा झारखंड का विकास नहीं हुआ है और इसे दस साल पहले का बिहार बनाने की तैयारीहो रही है. हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं बढ़ीं हैं. पुलिस का दुर्व्यवहार बढ़ाहै. हेमंत सोरेन ने कहा कि एक ओर महिला सशक्तीकरण की बात हो रही, दूसरी ओर महिलाओं से बदसलूकी हो रही है.


हेमंतसोरेननेमीडिया के इस सवाल पर कि लिट्टीपाड़ाउपचुनाव में विपक्ष एकजुट नहीं हुआ है, उन्होंने कह किदलअपने तरीकेसे निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहाकिहमनेअपना लक्ष्यतय कर लिया है और हर हाल में उसे हासिल करेंगे.


उन्होंनेएक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मोमेंटमझारखंड नहीं मोमेंटम एलीफेंटअभियान चला. उन्होंने कहाकिहाथी किसी काॅमिक्स में नहीं उड़ा.चाचा चौधरी के कॉमिक्स में भी नहीं. लेकिन,यहां हाथीउड़ताहै तो सीएम रघुवर दास उड़ते हैंऔर रघुवरउड़तेहैं तो हाथी उड़ता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel