वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गये थे मिजोरम, लौटने की सूचना मिलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
दोहरे हत्याकांड में आरोपित दंपती गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गये थे मिजोरम, लौटने की सूचना मिलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार नौ मार्च को दंपती का शव मिलने के बाद से फरार थे दोनों काठीकुंड : नौ मार्च को काठीकुंड के आमझरी गांव के हरिजन टोला में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में हत्यारोपित पति-पत्नी को काठीकुंड पुलिस […]
नौ मार्च को दंपती का शव मिलने के बाद से फरार थे दोनों
काठीकुंड : नौ मार्च को काठीकुंड के आमझरी गांव के हरिजन टोला में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में हत्यारोपित पति-पत्नी को काठीकुंड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि हत्या के बाद माणिक दास व अंजली देवी मिजोरम भाग गये थे. 23 मार्च को दोनों के शिकारीपाड़ा पकदाहा स्थित अंजली के मायके पहुंचने की सूचना मिली थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. ज्ञात हो कि काठीकुंड पुलिस द्वारा ग्रामीणों की सूचना के बाद आमझारी गांव स्थित घर में पुआल से ढके 70 वर्षीय योगेन्द्र दास उर्फ बाया दास के शव व गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक खेत में बने गड्ढे से 60 वर्षीय महिला रंभावती देवी का शव बरामद किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया की घटना के बाद ग्रामीणों से जो जानकारी मिली थी,
वहीं हत्या का कारण था. अंजली ने अपनी सास रंभावती को डायन बताते हुए उसके साथ झगड़ा की थी. जिसके बाद काठीकुंड मेला से लौटते वक्त खेत में गला दबा कर उसके शव को खेत में बने एक गुफानुमा गड्ढे में छिपा दिया था. उसके बाद घर आकर योगेंद्र के सिर को डंडे से मार कर बेहोश कर दिया तथा गला दबा कर उसकी हत्या कर पुआल से उसके शव को छुपा कर भाग निकले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement