शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र में सरायबिंधा की एक 35 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पीड़िता ने बताया है कि रविवार की रात को गांव की जीतू टुडू उसके घर आया था और उसके पति के बारे में जानकारी ली थी. जब महिला ने बताया कि उसका पति किसी काम से शिकारीपाड़ा गया हुआ है, तो वह अपने दो साथी लेंगडा टुडू व लखीनाथ राणा के साथ उसे पकड़कर खेत की ओर ले गया.
हल्ला करने पर मुंह में कपड़ा ठूंसकर तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. उसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर तीनों भाग गये. थाना में जीतू टुडू, लेंगडा टुडू व लखीनाथ राणा के विरुद्ध कांड संख्या 30/17 में भादवि के धारा 448/ 376 ( जी)/ 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकारीपाड़ा पुलिस द्वारा मंगलवार को पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल दुमका भेजा दिया गया है.