18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोनीहाट में 6.5 लाख के 200 मोबाइल की चोरी

नोनीहाट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट बाजार में रविवार की रात मधुरम मोबाइल दुकान से लगभग साढ़े छह लाख रुपये के तकरीबन 200 मोबाइल चोरी कर ली गयी. इसके अलावा दुकान से अन्य समानों की भी चोरी हुई है. दुकान के मालिक अनुज कुमार साह ने बताया कि दुकान में चोरी होने की जानकारी […]

नोनीहाट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट बाजार में रविवार की रात मधुरम मोबाइल दुकान से लगभग साढ़े छह लाख रुपये के तकरीबन 200 मोबाइल चोरी कर ली गयी. इसके अलावा दुकान से अन्य समानों की भी चोरी हुई है. दुकान के मालिक अनुज कुमार साह ने बताया कि दुकान में चोरी होने की जानकारी उन्हें बगल में स्थित बाबा साइकिल स्टोर्स के मालिक महेश प्रसाद साह ने फोन कर दी. उन्होंने उसे बताया कि उसके दुकान के पिछवाड़े में मोबाइल के बहुत सारे डिब्बे फेंके हुए है.

नोनीहाट में 6.5 लाख…
अनुज तुरंत दुकान पहुंचा, तो पाया कि वैंटिलेटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने उसके दुकान में घुसकर सारा माल साफ कर दिया. चोर सारे मोबाइल के अलावा एक लैपटॉप व एक एलइडी टीवी भी लेते गये हैं. उन्होंने चोरी गये समानों की कीमत लगभग साढ़े छह लाख आंकी है.
मधुरम‍् मोबाइल में चोरी
वैंटिलेटर तोड़ कर घुसे थे चोर
रविवार की रात हुई चोरी
किस मॉडल के कितने मोबाइल हुए चोरी
जियोनी के 5, एलवायफ के 7, इंटैक्स के 15, नोकिया के 3, ओप्पो के 11, विवो के 11, एक्समार्ट के 1, एमटेक के 3, स्पाइस का 1, आइ स्मार्ट का 19, एक्सजियोक्स के 4, हाइटेक के 3, कार्बन का 1, जेन का 24, माइक्रोमैक्स का 10, विडियोकॉन का 13, लावा का 21, सैमसंग का 29, आइटेल के 8 मोबाइल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें