प्रेरणा. जल की संकट का समाना कर रहे रेशमा के ग्रामीणों ने उठाया कदम
Advertisement
श्रमदान से बना डाला चेकडैम
प्रेरणा. जल की संकट का समाना कर रहे रेशमा के ग्रामीणों ने उठाया कदम कहते हैं जब इरादे बुलंद हो तो कोई भी बाधा आपका रास्ता नहीं रोक सकती है. ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है. रेश्मा के ग्रामीणों ने. ग्रामीणों ने जल संकट से निबटने के लिए श्रमदान कर कच्चा चेक डैम बना […]
कहते हैं जब इरादे बुलंद हो तो कोई भी बाधा आपका रास्ता नहीं रोक सकती है. ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है. रेश्मा के ग्रामीणों ने. ग्रामीणों ने जल संकट से निबटने के लिए श्रमदान कर कच्चा चेक डैम बना डाला है.
रानीश्वर : तालडंगाल पंचायत के जल की संकट का समाना कर रहे रेशमा गांव के ग्रामीणों ने मिट्टी से कच्चा चेक डैम बना डाला है. चेकडैम में जमा हुए पानी से पटवन का काम लेने के साथ साथ स्नान करने, कपड़ा धोने व मवेशियों को पिलाने का काम ले रहे हैं. गांव में पानी की घोर संकट है. गांव की आबादी करीब छह सौ है. तीन टोला है. स्कूल टोला व उपर टोला में एक भी चापानल नहीं है. प्रधान टोला में दो चापानल है. गरमी के दिनों में चापानल का पानी सूख जाता है.
उस समय ग्रामीणों को गांव के पास जोरिया में गड्ढा खोद कर उससे पानी निकाल कर पानी पीना पड़ता है. तथा गांव से तीन किलोमीटर दूर दिलगबांध डैम जाकर स्नान व कपड़ा धोना पड़ता है. ग्रामीण जमींदार सोरेन, चंदन मुर्मू, गिरिश मुर्मू, सुनील मरांडी आदि ने बताया कि गांव में जल संकट को दूर करने के लिए बार बार पदाधिाकारियों का ध्यान आकृष्ट किया गया है. फिर भी पदाधिकारियों द्वारा पहल नहीं किये जाने से ग्रामीण एकजूट होकर श्रमदान से गांव के पास जोरिया को मिट्टी से बांध कर जोरिया के पानी को रोका गया है. ग्रामीणेां ने बताया कि गरमी के दिनों में जोरिया का पानी भी सुख जाता है. फिर वर्षात के समय मिट्टी का बांध भी धरासायी हो जाता है. ग्रामीण प्रतिवर्ष वर्षात के बाद श्रमदान कर मिट्टी का बांध बांधते हैं. सरकार की ओर से यहां पक्का चेकडैम का निर्माण करा दिये जाने से ग्रामीणों की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है. या गांव में बड़ा तालाब, कुंआ व चापानल गाड़ दिये जाने से पानी संकट दूर हो सकती है. गरमी के दिनों में पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement