बासुकिनाथ : पेंशनर समाज प्रखंड इकाई की बैठक सोमवार को वरीय पेंशनर सोनालाल हेम्ब्रम की अध्यक्षता में जरमुंडी में हुई. पेंशनरों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. पेंशनर समाज संगठन को मजबूत बनायेगा. सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. पेंशनर मिलन पत्रलेख ने बताया कि बैंक में पेंशनरों को कोई सुविधा नहीं मिलती है. कतार में खड़ा रहना पड़ता है, एसबीआइ शाखा प्रबंधक से बैंक में पेंशनरों के लिए अलग से काउंटर लगवाने की मांग की है. पेंशनर सोनालाल हेम्ब्रम ने बताया कि सरकार की ओर से सातवां वेतनमान लागू करने हेतु सभी कोषागार पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है.
वर्ष 2006 के पूर्व पेंशनरों के लिए हाइकोर्ट में जो केस दायर किया गया था उसके प्रति को पढ़ कर सुनाया. सदस्यों ने कल्याण कोष बनाने पर भी चर्चा की. अधिक से अधिक सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत बनाया जायेगा. पेंशन के विसंगतियों पर विस्तार से चर्चा किया गया. मौके पर पेंशनर शालीग्राम मंडल, मिलन पत्रलेख, साधू प्रसाद साह, अरूण पत्रलेख, जीवेश्वर महतो, राजेंद्र प्रसाद पत्रलेख, नुनूलाल हेम्ब्रम, जगदीश मंडल, दामोदर मंडल, सोनालाल हेम्ब्रम, आनंद झा,दशरथ मंडल, शिवनारायण महतो, कालीप्रसाद यादव आदि थे.