दुमका : मांझी थान जाहेर थान संवर्द्धन समिति एवं ग्राम प्रधान मांझी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक इंडोर स्टोडियम में भीम सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें दो जनवरी को सोहराय पर्व को सफल बनाने पर चरचा की गयी. श्री सोरेन ने कहा कि संगठन सोहराय पर्व बड़े ही धूमधाम से मनायेगी. सोहराय पर्व में संताल पगरना के सभी जिले से ग्राम प्रधान,
जोग मांझी, नाइकी, पारानिक, गुड़ैत एवं सभी सोहराय प्रेमी मौजूद होंगे. मौके पर भीम मंडल, इग्लिशलाल मरांडी, रूसोराम बास्की, मुकेश कुमार मिश्र, अजीत कुमार मिश्र, अशोक कुमार मुर्मू, राम प्रसाद राय, निर्मल कुमार रक्षित, विभूति भूषण यादव, मनोहर हेंब्रम, छविनाथ मंडल, राधेश्याम साह आदि उपस्थित थे.