लोड शेडिंग की समस्या ने बढ़ायी रानीबहाल-महेशबथान के ग्रामीणों की मुश्किलें
Advertisement
पानी की सप्लाई बंद, लोग परेशान
लोड शेडिंग की समस्या ने बढ़ायी रानीबहाल-महेशबथान के ग्रामीणों की मुश्किलें बिजली नहीं रहने के कारण नहीं हो पा रही पानी की सप्लाई ग्रामीणों में रोष रानीश्वर : रानीबहाल-महेशबाथान ग्रामीण पेयजलापूर्त्ति योजना के तहत उपभोक्ताओं को नियमित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है़ धाजापाड़ा प्लांट के ऑपरेटर से पूछे जाने पर बताया कि बिजली […]
बिजली नहीं रहने के कारण नहीं हो पा रही पानी की सप्लाई
ग्रामीणों में रोष
रानीश्वर : रानीबहाल-महेशबाथान ग्रामीण पेयजलापूर्त्ति योजना के तहत उपभोक्ताओं को नियमित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है़ धाजापाड़ा प्लांट के ऑपरेटर से पूछे जाने पर बताया कि बिजली की लोड शेडिंग एक बड़ी समस्या है़ लगातार पांच छह घंटे तक बिजली की आपूर्त्ति होने पर ही अंतिम छोर तक के उपभोक्ताओं तक पानी पहुंचाया जा सकता है़ प्लांट से पानी की आपूर्त्ति करते समय बिजली कट जाने से पानी आपूर्त्ति बाधित हो जाती है़ ऑपरेटर ने बताया कि इंटेक वेल से पानी उठाव करने के बाद प्लांट में पानी फील्टर किया जाता है़ इसके बाद पानी टंकी में पानी स्टॉक कर पाइप लाइन से आपूर्त्ति की जाती है़ इंटेक वेल से पाइप लाइन तक पानी आपूर्त्ति करते समय लगातार बिजली की जरूरत है़
बीच में लोडशेडिंग हो जाने से पानी आपूर्त्ति बाधित हो जाता है़ कई दिनों से सुबह के समय बिजली कट जाने से ही समस्या हो जाता है़ इस योजना के तहत सदर प्रखंड के धाजापाड़ा से रानीश्वर प्रखंड के एकतला गांव तक पाइप लाइन बिछाया गया है़ मेन पाइप लाइन के अलावे शाखा पाइप लाइन से कनेक्शन लेनेवाले उपभोक्ताओं को नियमित बिजली नहीं मिल पाता है़ नियमित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण उपभोक्ताओं में रोष है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement