21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाककर्मी के घर 45 लाख जब्त

कालाधन. दुमका पुलिस की कार्रवाई में कारोबारी शिबू पटवारी से घर से मिले 48 लाख दुमका : दुमका पुलिस ने कालाधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 93 लाख रुपये जब्त की है. दुमका प्रधान डाकघर के डीविजनल सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विनय कुमार सिंह के एलआइसी कॉलोनी स्थित आवास से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 45 लाख […]

कालाधन. दुमका पुलिस की कार्रवाई में कारोबारी शिबू पटवारी से घर से मिले 48 लाख

दुमका : दुमका पुलिस ने कालाधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 93 लाख रुपये जब्त की है. दुमका प्रधान डाकघर के डीविजनल सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विनय कुमार सिंह के एलआइसी कॉलोनी स्थित आवास से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपये बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस ने जब उनके घर में छापेमारी की तो अलमीरा में 100-50 के बंडल पाये गये. एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन दिन पहले प्रधान डाकघर में विनय कुमार सिंह ने एक करोड़ रुपये के बड़े (500 व 1000 के) नोटों की बदली की थी और उसके बदले 100-50 के नोट करवाये थे. उसके बाद जब संबंधित विभाग को इसकी जानकारी हुई, तो उन्हें वहां से हटा दिया गया था. एसपी ने बताया कि इस सूचना पर ही आज छापेमारी की गयी, जिसके बाद ये पैसे बरामद किये गये.
पटवारी ब्रदर्स के यहां भी छापा : एसपी ने बताया कि ये एक करोड़ रुपये दुमका के बड़े कारोबारी शिबू पटवारी के बताये गये थे. लिहाजा श्री पटवारी के आवास पर भी छापेमारी की गयी.
डाककर्मी के घर…
श्री पटवारी के गिलानपाड़ा स्थित आवास से लगभग 16.50 लाख रुपये तथा उसी भवन में रहने वाले उनके भाई सुनील पटवारी के घर से 31.50 लाख रुपये बरामद किये गये. पटवारी बंधु के यहां से जब्त 48 लाख रुपये भी पुलिस अपने साथ लेती गयी. पटवारी बंधु के यहां से मिले सभी नोट 500 व 1000 के थे.
फरार है डाककर्मी विनय कुमार सिंह : डीविजनल सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विनय कुमार सिंह फरार हैं. उनके घर से पुलिस नोटों को जब्त करने के साथ-साथ उनके बैंक खाते व एटीएम को भी उठा ले आयी थी. ये खाते विनय कुमार सिंह के अलावा रेणु देवी के नाम से भी थे. जिसका विवरण भी पुलिस ने नोट कर किया है.
दुमका में कालाधन के िखलाफ बड़ी कार्रवाई
राज्य सरकार के निर्देश पर कार्रवाई : एसपी
एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार द्वारा अवैध कारोबारियों एवं कालाधन पर नजर रखने के निर्देश दिये गये थे. इस आलोक में ही यह कार्रवाई की गयी है. डाककर्मी के घर से लगभग 45 लाख रुपये बरामद हुए और उसी कड़ी में जब पटवारी ब्रदर्स के यहां छापेमारी की गयी, तो 48 लाख रुपये बरामद किये गये. राशि बरामदगी की जानकारी आयकर एवं सीबीआई को भी दी गयी है. डाक कर्मी के खाते को फ्रीज करने का निर्देश जारी किया गया है.
मेरे कारोबार के थे पैसे : शिबू पटवारी
दुमका के बड़े व्यवसायी शिबू पटवारी ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों के तीन पेट्रोल पंप क्रमश: महारो, नोनीहाट व पिनरगड़िया में है. ये फर्म राजकुमार पटवारी, अनिल पटवारी व मीनु पटवारी के नाम से है. थोक कारोबार से जुड़े दो अन्य फर्म भी है. एक पेट्रोल पंप में एक दिन की बिक्री 10-12 लाख से उपर की है. जो पैसे जब्त किये गये, वह कारोबार के ही थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें