10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में दूसरे की जगह टेट परीक्षा देते नालंदा का युवक धराया

दुमका कोर्ट : शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान राजकीय पाॅलिटेक्निक दुमका के परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. परीक्षा के दौरान कक्ष में प्रतिनियुक्त शिक्षक ने परीक्षार्थियों के फोटो और हस्ताक्षर का मिलान करने के दौरान पाया कि श्रीराम शर्मा रोल नंबर 2082450 के स्थान पर […]

दुमका कोर्ट : शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान राजकीय पाॅलिटेक्निक दुमका के परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. परीक्षा के दौरान कक्ष में प्रतिनियुक्त शिक्षक ने परीक्षार्थियों के फोटो और हस्ताक्षर का मिलान करने के दौरान पाया कि श्रीराम शर्मा रोल नंबर 2082450 के स्थान पर फर्जी युवक परीक्षा दे रहा है. शिक्षक ने इसकी सूचना केंद्र अधीक्षक को दी. पकड़े गये फर्जी परीक्षार्थी से जब पूछताछ की गयी,

तो उसने अपना नाम विकास कुमार और बिहार के नालंदा का रहने वाला बताया. राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने फर्जी परीक्षार्थी विकास कुमार के विरुद्ध नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर थाना पुलिस ने विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार ने बताया कि श्रीराम शर्मा उसका दोस्त है. उसकी तबीयत खराब थी, लिहाजा उसके स्थान पर वह परीक्षा दे रहा था.

प्रश्न प्रत्र लीक होने की होती रही चर्चा
निर्धारित टेट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला देवघर में चर्चा में रहा. लोगों में तरह-तरह की चर्चा होती रही कि परीक्षा का लीक प्रश्न पत्र बाजार में तीन-तीन हजार रुपये में बेचा जा रहा है. लेकिन, कुछ लोग सादा कागज पर हाथ से लिखे प्रश्न तथा वैकल्पिक उत्तर को दिखाते नजर आये. पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर उदय नारायण शर्मा ने स्पष्ट कर दिया कि प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना सिर्फ अफवाह है. इसकी पुष्टि कहीं से नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें