20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये नोट के लिये दिन भर बैंक परिसर में लगी रही लोगों की भीड़

बासुकिनाथ : भारत सरकार के 500 एवं 1000 के नोटबंदी घोषणा के बाद गुरुवार को पुराने नोट जमा करने एवं नये करंसी को लेने के लिए दिन भर लोग बैंक परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही. रुपये को जमा व बदलने के लिए एक सप्ताह से लगातार लोग परेशान हैं. शाखा प्रबंधक ने कहा […]

बासुकिनाथ : भारत सरकार के 500 एवं 1000 के नोटबंदी घोषणा के बाद गुरुवार को पुराने नोट जमा करने एवं नये करंसी को लेने के लिए दिन भर लोग बैंक परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही. रुपये को जमा व बदलने के लिए एक सप्ताह से लगातार लोग परेशान हैं. शाखा प्रबंधक ने कहा कि पुराने नोट केवल खाता में जमा करें इससे भी लोगों को परेशानी हुई.

बैंक में जमा करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंक परिसर में बैंक खाता धारी अपने 500 एवं 1000 रुपये के करेंसी को लेकर सुबह से ही बैंक के सामने जमा हो गये. जरमुंडी एसबीआइ के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार एवं बासुकिनाथ शाखा प्रबंधक डीके श्रीवास्तव शाखा परिसर में घूम-घूमकर खाताधारियों की मदद कर उसके पुराने नोट खाते में जमा लिये. शाखा प्रबंधक ने बताया कि आरबीआइ के नये नियम के तहत खाताधारी को एक सप्ताह में 24 हजार रुपये से ज्यादा राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. सुबह से ही खाताधारियों की भीड़ बैंक परिसर बासुकिनाथ में खचाखच भरी रही. एसआइ पीके यादव, कामेश्वर दास, संदीप सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न बैंक परिसर पहुंच कर ग्राहकों को कतारबद्ध कराया. खाताधारियों की लंबी लाइन लगी रही जो देर शाम हटी.

डाकघर में लगी रही भीड़
जरमुंडी एवं बासुकिनाथ, सहारा, तालझारी आदि जगहों के उप डाकघर में गुरुवार को लोगों की लंबी लाइन लगी. पैसे कम रहने के कारण ग्रामीणों को समुचित लाभ नहीं मिला. जरमुंडी डाकघर के डाकपाल ने लोगों को यह कहकर वापस कर दिया कि पैसे अब नहीं है. वहीं बासुकिनाथ उप डाकघर में पैसे के लिए दोपहर बाद तक लंबी लाइन देखी गयी. 500 एवं 1000 रुपये के करेंसी को बदलने व जमा करने के लिए आइडी प्रमाण पत्र के साथ डाकघर एवं बैंक शाखा के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही.
एसबीआइ बैंक परिसर में खाताधारियों की लगी भीड़. फोटो। प्रभात खबर
एटीएम के सामने लगी लंबी कतार
गुरुवार को जरमुंडी एवं बासुकिनाथ शाखा के एटीएम के सामने एटीएम धारकों की लंबी कतार लगी रही. लगभग बंद रहा. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर, सहारा, तालझारी एवं बाराटांड़ में दिनभर पैसे के लिए लोग परेशान रहे. 500 एवं 1000 के नोट लेकर लोग खुदरा के लिए इधर-उधर घूमते रहे. जरमुंडी एवं बासुकिनाथ के एटीएम खुलते ही सुबह से लोगों की लंबी लाइन लगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel