शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के चिरापाथर गांव की एक महिला ने गांव के ही सतन मुर्मू के विरुद्ध दुष्कर्म करने का प्रयास करने को लेकर थाना में अावेदन दिया है. पीड़िता ने बताया कि बीती रात 11:30 के करीब सतन मुरमू घर घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. विरोध करने व चिल्लाने पर पति एवं पड़ोसी पहुंचे. आने की आहट सुनकर वह भाग गया.
वहीं आरोपित के विरुद्ध चिरापाथर के ग्राम प्रधान अल्फ्रेड किस्कू के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने सतन मुर्मू के विरुद्ध गांव की बहू बेटियों के साथ जबरन दुष्कर्म करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व कई बार सतन मुर्मू गांव में कई बार ऐसी हरकत कर चुका है. गांव की बहू बेटियों पर उसकी गंदी नजर रहती थी. ग्रामीण धनीराम हांसदा, सुदेश राय, जय मुरमू, शिवानी हांसदा, होपनी मुरमू, अरुणा देवी, पुतुल मरांडी, बासंती टुडू ,सोनामूनी मुरमू, सुखी हांसदा, मीरु टुडू, लुखी बेसरा, प्रमिला सोरेन सहित दर्जनों ग्रामीण आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.