क्राइम. प्रतिमा विसर्जन करने निकला था, दूसरे दिन मिला शव
Advertisement
किशोर की हत्या, मित्र धराया
क्राइम. प्रतिमा विसर्जन करने निकला था, दूसरे दिन मिला शव मृतक दीपक चंपातरी का रहने वाला कनपट्टी व सिर पर थे गहरे चोट के निशान नोनीहाट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के भतुड़िया-ए पंचायत के बरन गांव के पहाड़ी के पास गुरुवार की सुबह बारह वर्षीय किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की […]
मृतक दीपक चंपातरी का रहने वाला
कनपट्टी व सिर पर थे गहरे चोट के निशान
नोनीहाट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के भतुड़िया-ए पंचायत के बरन गांव के पहाड़ी के पास गुरुवार की सुबह बारह वर्षीय किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान चंपातरी निवासी दीपक कुमार साह के रूप में की गयी है. दीपक की कनपट्टी के पास व सिर पर गहरे चोट के निशान थे. दाहिने हाथ में एक जगह चोट भी लगी हुई थी. बदन पर शर्ट एवं पांव में जूता या चप्पल नहीं था. बीती रात नोनीगांव से वह मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली शोभायात्रा में गया था, पर घर नहीं लौटा. सुबह ग्रामीणों की नजर बरन पहाड़ी के पास उसके शव पर पड़ी. जिसकी सूचना थाना को दी गयी.
मृतक के परिजनों के मुताबिक रात के 9.27 बजे नागो साह के बेटे साजन साह के मोबाइल पर दीपक से पिता सुशील साह ने संपर्क किया था, जिसमें दीपक ने 15 मिनट में घर वापस लौटने की बात कही थी. सुबह साजन ने ग्रामीणों को बताया कि दीपक को उसने घर के पास ही रात के वक्त छोड़ा था, फिर अपने घर चला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटनास्थल पहुंच हंसडीहा थाना प्रभारी मोहन पांडेय और हंसडीहा पुलिस इंस्पेक्टर उपेन्द्र सिंह ने मामले का अनुसंधान किया. क्रम में पुलिस ने साजन साह को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement