बाइक चोरी मामले में पहले हुई थी गिरफ्तारी, चकमा देकर हो गया था फरार
Advertisement
गुप्त सूचना पर खालिद गिरफ्तार
बाइक चोरी मामले में पहले हुई थी गिरफ्तारी, चकमा देकर हो गया था फरार किराना दुकान से पुलिस ने लिया गिरफ्त में दलाही : मसलिया थाना पुलिस की हिरासत में आने के बाद चकमा देकर फरार हुए मोटरसाइकिल चोरी का एक आरोपी को पुलिस ने हारोरायडीह के एक किराना दुकान से सोमवार की देर शाम […]
किराना दुकान से पुलिस ने लिया गिरफ्त में
दलाही : मसलिया थाना पुलिस की हिरासत में आने के बाद चकमा देकर फरार हुए मोटरसाइकिल चोरी का एक आरोपी को पुलिस ने हारोरायडीह के एक किराना दुकान से सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छैलापाथर के खालिद अंसारी के खिलाफ कांड संख्या 200/16 के अंतर्गत भादवि की धारा 379 के तहत 21 अगस्त को दुमका नगर थाना में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज हुआ था. एक महीना पूर्व मसलिया थाना पुलिस ने अभियुक्त खालिद अंसारी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया था. पुलिस को चकमा देते हुए तब खालिद अंसारी हिरासत से फरार हो गया था.
पुलिस ने आरोपी के घर छैलापाथर से चोरी का एक हीरो ग्लैमर बाइक जब्त की थी. गुप्त सूचना के आधार पर मसलिया थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा की अगुआई में पुलिस ने हारोरायडीह के एक किराना दुकान से खालिद अंसारी को गिरफ्तार किया. उसे वहां से दुमका नगर थाना ले जाया गया. खालिद अंसारी मोवाईल चार्ज करने दुकान पहुंचा था. खालिद अंसारी के साथ उस दुकानदार से भी पूछताछ की गयी, पर उसे छोड़ दिया गया. खालिद के घर से जो मोटरसाईकिल चोरी हुई थी, वह सदान एकता परिषद् के केंद्रीय अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement