मसलिया : प्रखंड के खैरबनी गांव में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सैकड़ों वर्षों से विधि विधान के साथ ग्रामीणों के सहयोग से दुर्गापूजा की जाती है़ दुर्गापूजा के प्रभारी सीताराम गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, रामवली साह, विकास कुमार, विनय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, लक्ष्मी नारायण साह आदि ने बताया कि पूर्व में गांव के लोग देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के परगाडीह और मसलिया प्रखंड के सिमरोगादी दुर्गापूजा देखने के लिए बेलगाड़ी से जाते थे़
लंबी अवधि के बाद ग्रामीणों ने एक विशेष बैठक कर खैरबनी गांव में दुर्गापूजा करने का संकल्प लिया़ उसी समय से खैरबनी गांव में एक भव्य मंदिर तैयार कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर लगातार पांच दिनों तक पूजा पाठ कराया जाता है़ वर्तमान में दुर्गापूजा के पूजारी रामानन्द पांडेय ने विधि विधान के साथ दुर्गापूजा करते है़ं यहां पर सप्तमी, नवमी व दशमी के दिन बकरे बलि दी जाती है़ दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में द्वादशी के दिन एक दिवसीय मेला का आयोजन भी किया जाता है़