हादसा. बेकाबू ट्रक ने रिक्शे काे मारी ठोकर, घायल रिम्स रेफर
Advertisement
तीन घायल, सड़क जाम
हादसा. बेकाबू ट्रक ने रिक्शे काे मारी ठोकर, घायल रिम्स रेफर ट्रकों से चंदा उठाकर की गयी घायल के इलाज की व्यवस्था मजिस्ट्रेट कॉलोनी के विपिन मुर्मू रिक्शे से अपनी पत्नी व बेटे के साथ बस स्टैंड जा रहे मैहर गार्डन के पास हुआ हादसा मार्निंग वॉक कर रहे लोगों ने पहुंचाया अस्पताल दुमका : […]
ट्रकों से चंदा उठाकर की गयी घायल के इलाज की व्यवस्था
मजिस्ट्रेट कॉलोनी के विपिन मुर्मू रिक्शे से अपनी पत्नी व बेटे के साथ बस स्टैंड जा रहे
मैहर गार्डन के पास हुआ हादसा
मार्निंग वॉक कर रहे लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर एलआइसी कॉलोनी में होटल मैहर के सामने एक ट्रक की चपेट में आकर रिक्शा चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये. सदर अस्पताल में तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक मजिस्ट्रेट कॉलोनी के विपिन मुर्मू एक रिक्शे पर सवार होकर सुबह पांच बजे अपनी पत्नी व बेटे के साथ बस स्टैंड जा रहे थे.
इसी दौरान एक ट्रक उस रिक्शे को ठोकर मारते हुए भाग निकला. ट्रक की ठोकर से रिक्शे पर सवार विपीन की पत्नी सुसान्ना हेंब्रम एवं पुत्र एलेक्श मुर्मू तथा रिक्शा चालक फागू मिर्धा बुरी तरह से घायल हो गये. एलेक्श के हाथ-पैर की हड्डी टूट गयी है, जबकि फागू मिर्धा के सीने और सिर में गंभीर जख्म हैं. सुबह-सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने इन घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
सड़क जाम करते आक्रोशित व जाम के कारण लगी गाड़ियों की लंबी कतार
पुलिस की कार्यशैली पर भड़के लोग
उग्र लोग पुलिस की कार्यशैली से भी आहत थे. घटनास्थल पर विलंब से पहुंचने को लेकर उनका गुस्सा फूट पड़ा था. लोगों ने पुलिस कर्मियों को घेरा और नाराजगी जतायी. बाद में पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदेव चौधरी भी पहुंचे और मामला शांत कराया.
घायलों के इलाज के लिये लोगों ने वसूला चंदा
उग्र हुए लोगों ने घटना के बाद सड़क जाम कर दिया. इनके इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने की वजह से चिकित्सक ने जब सदर अस्पताल से रेफर कर दिया, तो रिक्शा चालक के इलाज के लिए पैसे की समस्या उत्पन्न हो गयी. अंत में सड़क से गुजर रहे ट्रकों से चंदा उठाकर फागू को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी. झामुमो जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने संवेदना दिखाते हुए उनके इलाज के लिए पार्टी नेताओं से संपर्क साध उसे रांची रिम्स में भर्ती और इलाज की व्यवस्था करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement