दुमका : हंसडीहा के स्टेशन प्रबंधक मनीष कुमार के दुमका के दुधानी-रसिकपुर रोड में श्रीरामकृष्ण आश्रम के सामने स्थित आवास आशा निकेतन में शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोर उनके घर में रखे सारे कीमती जेवरात और नगदी चुरा ले गये. मनीष के पिता जयनारायण पोद्दार का निधन शुक्रवार की शाम पांच बजे हो गया था. परिवार और आस-पड़ोस के अधिकांश पुरुष दाह संस्कार के लिए भागलपुर गये थे. घर में केवल महिलाएं थीं. उपरी तल में किरायेदार थे.
Advertisement
हंसडीहा के स्टेशन प्रबंधक के घर भीषण चोरी
दुमका : हंसडीहा के स्टेशन प्रबंधक मनीष कुमार के दुमका के दुधानी-रसिकपुर रोड में श्रीरामकृष्ण आश्रम के सामने स्थित आवास आशा निकेतन में शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोर उनके घर में रखे सारे कीमती जेवरात और नगदी चुरा ले गये. मनीष के पिता जयनारायण पोद्दार का निधन शुक्रवार की शाम पांच बजे हो […]
हंसडीहा के स्टेशन प्रबंधक…
रात के वक्त पीछे के गलियारे से चोर दीवार फांद कर घुस गये और बड़े ही शातिर अंदाज से पीछे की ओर से ही खिड़की का ग्रील उखाड़ दिया. इसके बाद घर में घुसकर कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर स्टील के दो अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सारे स्वर्णाभूषण, आधा किलो चांदी व 80 हजार रुपये नगद चुरा लिया. बेटे के पिता के दाह संस्कार के लिए चले जाने की वजह से एक दिन पूर्व पति को खो देने वाली उनकी बुढ़ी मां थाने गयी और चोरी की सूचना दी.
उन्होंने फफकते हुए बताया कि चोर उनके घर से सबकुछ लेते गये. कहीं का नहीं छोड़ा. श्राद्ध के लिए रखे गये पैसे भी चोर चुरा ले गये.
एक दिन पहले भी हुई थी पड़ोसी के घर चोरी
इसी मुहल्ले के मो रजाउल के घर भी गुरुवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें चोरों ने उनके घर से लगभग पचास हजार रुपये नगद, सोने एवं चांदी के जेवरात आदि की चोरी कर ली. दोनो ही मामलों में नगर थाना पुलिस ने प्राथिमकी दर्ज कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement