17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिन का दिया अल्टीमेटम

नहीं बना कार्ड को दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग कर देंगे जाम रामगढ़ : प्रखंड के बंदरजोड़ा पंचायत के कन्हारा व जितना गांव के राशन कार्ड से वंचित 56 ग्रामीणों ने ढोल, नगाड़ा व डुगडुगी बजाकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय समक्ष जमकर हंगामा किया. सभी महिला व पुरुष डंडा व झाडू गाजे-बाजे के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच […]

नहीं बना कार्ड को दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग कर देंगे जाम
रामगढ़ : प्रखंड के बंदरजोड़ा पंचायत के कन्हारा व जितना गांव के राशन कार्ड से वंचित 56 ग्रामीणों ने ढोल, नगाड़ा व डुगडुगी बजाकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय समक्ष जमकर हंगामा किया. सभी महिला व पुरुष डंडा व झाडू गाजे-बाजे के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर हंगामा मचाया. उस वक्त बीडीओ प्रखंड मुख्यालय में नहीं थे. आदिवासी के हंगामे से डरकर कार्यरत कर्मी इधर-उधर भागने लगे. प्रदर्शन बंदरजोड़ा पंचायत के मुखिया विजय हांसदा, पंचायत समिति सेलबीना मुर्मू की अगुआई में किया गया. हंगामा कर रहे आदिवासियों का आरोप है कि 56 लोगों को अक्तूबर 2015 के बाद राशन नहीं मिला है.
मुखिया विजय हांसदा ने कहा कि बीडीओ को तीन बार आवेदन दिया गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. वहीं ग्रामीणों में करण मुर्मू, मंगल टुडू, सुनील टुडू, मिस्त्री हांसदा, सोम मुर्मू, मरांग मरांडी, धोनमुनी मरांडी, ललीत सोरेन, मिसरी हांसदा, बाजुन मुर्मू, राम हांसदा समेत 56 आदिवासी ने प्रशासन को 10 दिनों का खाद्य सुरक्षा सूची में वंचित परिवार का नाम जोड़ने का अल्टीमेटम दिया है, नहीं तो रामगढ़-दुमका सड़क को पूरी तरह बाधित रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें