14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सड़क जाम करेंगे दतियारपुरवासी

दारु भट्ठी बंद नहीं होने पर प्रशासन के उदासीन रवैये पर ग्रामीण नाराज ग्रामीणों ने विशेष बैठक कर बनायी आंदोलन की रणनीति जिला प्रशासन को आवेदन देकर भट्ठियां बंद कराने का किया था अनुरोध मसलिया : जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के हथियापाथर व बोरा गांव में अवैध देशी शराब बनाने के लिए चलायी जा […]

दारु भट्ठी बंद नहीं होने पर प्रशासन के उदासीन रवैये पर ग्रामीण नाराज

ग्रामीणों ने विशेष बैठक कर बनायी आंदोलन की रणनीति
जिला प्रशासन को आवेदन देकर भट्ठियां बंद कराने का किया था अनुरोध
मसलिया : जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के हथियापाथर व बोरा गांव में अवैध देशी शराब बनाने के लिए चलायी जा रही भट्टियां अब तक बंद नहीं हो पायी है. रविवार को ग्रामीणों ने बैठक कर शासन-प्रशासन एवं उत्पाद विभाग के उदासीन रवैये पर नाराजगी जाहिर की तथा पांच सितंबर को अवैध शराब भट्टी बंद नहीं होने पर सड़क जाम करने का एलान कर दिया. सतीश मुर्मू की अध्यक्षता में जन जागृति क्लब दतियारपुर के ग्रामीणों ने एक विशेष बैठक कर सड़क जाम के आंदोलन की रणनीति बनायी तथा पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाने का यह निर्णय लिया.
बैठक में बाबूसिंह मुर्मू, धीरेन सोरेन, संतोष मुर्मू, सुनील मुर्मू, गणपति सोरेन, रूपलाल हांसदा, दुलाल मल्लिक, पानसल मुर्मू, बाका मोहली, उमेश मुर्मू, रामेश्वर मोहली आदि मौजूद थे़
अवैध शराब भट्टी बंद कराने के लिए सड़क जाम की रणनीति बनाते ग्रामीण.
कहते हैं ग्रामीण
जन जागृति क्लब दतियारपुर के बैनर तले एकजुट ग्रामीणों द्वारा डीसी-एसपी व उत्पाद विभाग को आवेदन देकर कार्रवाई कराने की मांग की गयी थी. इनका आरोप था कि हथियापाथर गांव के धरम मंडल, अशोक साहा, बिरेन मंडल, षष्टी मंडल व तपन साहा खुलेआम देशी शराब हड़िया बनाकर अगल-बगल गांवों में बेचने काम कर रहे हैं., जिससे शराबियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शराब पीने के कारण नशेड़ी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अक्सर झगड़ा करते रहते हैं. ग्रामीणों ने रानीबहाल-दलाही मुख्य सड़क दतियारपुर चौक को अवरोध करने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें