बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग पर वोगली गांव के समीप हाथी मोड़ पर तेज गति से जा रही सूमो जेएच04एच/0182 ने यात्रियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला रेखा देवी बिहार के बांका जिला के विजय हाट की रहने वाली है. दुर्घटना के बाद सूमो को लेकर चालक फरार हो गया. वहीं भागने के क्रम में बासुकिनाथ पानी टंकी के पास मोटरसाइकिल को सूमो ने ठोकर मार दी
जिसमें बाइक चालक योगेंद्र दर्वे एवं पीछे बैठा मुकेश भंडारी घायल हो गया. दोनों बाइक सवार जरमुंडी प्रखंड महुआ गांव का रहने वाला बताया गया. दुर्घटना में बाइक सूमो के नीचे फंस गया. ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने चालक की जम कर धुनाई कर दी. सूचना मिलने के बाद एएसआइ मनोज कुमार मिश्र घटनास्थल पहुंचे. सभी घायलों काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. तथा ग्रामीणों के बीच से सूमो चालक को छुड़ा कर पुलिस अपने साथ ले गयी. क्षतिग्रस्त सूमो एवं बाइक को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी.