छापेमारी . तीन बाइक समेत 11650 रुपये जब्त
Advertisement
जुआ खेलते तीन पकड़ाये
छापेमारी . तीन बाइक समेत 11650 रुपये जब्त रामगढ़ का जुआ माफिया लक्ष्मी समेत चार भागने में रहे सफल काठीकुंड : थाना पुलिस ने काठीकुंड में बुधवार को जुआ खेलते तीन युवकों को धर दबोचा है. पुलिस ने प्रखंड के कादरमारा गांव में छापेमारी की और एक जुए के अड्डे से तीनों को पकड़ा. हालांकि […]
रामगढ़ का जुआ माफिया लक्ष्मी समेत चार भागने में रहे सफल
काठीकुंड : थाना पुलिस ने काठीकुंड में बुधवार को जुआ खेलते तीन युवकों को धर दबोचा है. पुलिस ने प्रखंड के कादरमारा गांव में छापेमारी की और एक जुए के अड्डे से तीनों को पकड़ा. हालांकि जुआ माफिया सहित चार युवक भागने में सफल रहा.
इधर पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तीन को जेल भेज दिया. छापेमारी के लिए जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तो जुआ माफिया लक्ष्मी रजक अपने चार साथियों के साथ भाग खड़ा हुआ जबकि तीन पुलिस के हत्थे चढ़ गये. कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने संयुक्त रूप से की. पुलिस को कादरमारा गांव में चल रहे जुआ अड्डा की गुप्त सूचना मिली थी. थाना प्रभारी श्री दास ने बताया कि कादरमारा गांव स्थित एक वट वृक्ष के पास सभी जुआ खेल रहे थे. छापेमारी में रामगढ़ का अजित दास, काठीकुंड बाजार का सद्दाम हुसैन और आस्ताजोड़ा का अब्दुल रसीद पकड़ा गया.
साथ ही पुलिस ने वहां से तीन बाइक, 11650 रुपये, ताश की पत्तियां और चटाई भी बरामद किया है. थाना प्रभारी श्री दास ने बताया कि लक्ष्मी रजक खेल का नेतृत्वकर्ता है और जुआ में जितने वालों से वह जीते गये रकम का 10 प्रतिशत वसूली भी करता है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ाया भी है और जेल की हवा भी खा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement