दुमका : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2016 को लेकर मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसका उदघाटन पूर्व डीएसइ मसूदी टुडू, नवपदस्थापित डीएसइ अरुण कुमार, अनूप एम केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में श्री टुडू ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम में सभी विद्यालयों को भाग लेने की अपील की और विद्यालयों, शौचालय की नियमित साफ-सफाई तथा साफ पानी का सेवन करने तथा विद्यालय का रंग-रोगन कराने की योजना को सफल बनाने की बात कही. उन्होंने बताया कि विद्यालय में अगर ये कार्य होंगे,
तो सरकार से पुरस्कार मिलेगा. श्री टुडू ने सभी बीइइओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से प्रखंड स्तर पर अपने विद्यालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लेने को कहा. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनुप एम केरकेट्टा ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिखाकर बताया कि सभी विद्यालय को पुरस्कार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इसके लिए पंजीकरण 31 जुलाई तक हेागा़
सर्वे के माध्यम से विद्यालयों को हरा, नीला, पीला, नारंगी एवं लाल पांच भागों में बांटा गया है़ इसमें प्रथम आने वाले को पुरस्कार जिला, राज्य एवं राष्टीय स्तर पर मिलेगा़ मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत कुमार, श्यामसुंदर मोदक, सुबोल चंद्र कपूर, दिलीप कुमार, मो मुमताज, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे़