दुमका कोर्ट : नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर आश्रमपाड़ा स्थित एक दुकान से चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना 8 जुलाई को हुई थी. चोरी की घटना को लेकर दुकानदार सुब्रत नाथ मजुमदार ने नगर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी के अनुसार दुकानदार अपने दुकान की चाबी अपने सहायोगी देवब्रत चक्रवर्ती को देकर कोलकाता चला गया था़
8 जुलाई को जब देवब्रत ने दुकान खोला तो पाया कि दुकान के पीछे खिड़की का रड निकाला हुआ था और दुकान के सामान गायब थे़ फोन पर सुब्रतनाथ को खबर किया तो सुब्रतनाथ दुमका आकर दुकान में देखा कि नया मोबाइल छह पीस बनाने के लिए आया हुआ 12 पीस मोबाइल, मोबाइल चीप, सिगरेट, हारलिक्स, चाकलेट आदि सामान गायब थे.